2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo V9 स्मार्टफोन

  • 2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo V9 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, March 24, 2018-9:56 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने कल भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V9 के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 22,990 रुपए रखी है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरु होगी। यानि ग्राहक Vivo V9 को जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकेंगे। बता दें कि इसकी प्री-बुकिंग कल से शुरू हो चुकी है। 

 

 Vivo V9 के स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (2280 x 1080) पिक्सल्स दी गई है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 24-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

 

कनैक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Vivo V9 में वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और एलटीई दिया गया है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन Funtouch OS 4.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर कार्य करता है और सभी गूगल की सर्विस को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन को पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260mAh बैटरी दी गई है।


Latest News