चीन में पूरी तरह से block किया गया Whatsapp

  • चीन में पूरी तरह से block किया गया Whatsapp
You Are HereGadgets
Tuesday, September 26, 2017-3:18 PM

जालंधरः चीन में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों ने Whatsapp को 23 सितंबर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ समय से बताया जा रहा था कि चीन में Whatsapp को बंद किया जा रहा है और इस प्रक्रिया को धीरे धीरे अंजाम दिया गया है। 19 सितंबर को कुछ लोगो ने ट्विट करके भी जानकारी दी थी कि उनका Whatsapp अब काम नहीं कर रहा है। पिछले कुछ समय से एेसा सामने अा रहा था कि कभी किसी का और कभी किसी का Whatsapp बंद किया जा रहा था। यह देश शुरू से इंटरनेट को लेकर सख्त रहता है।

 

बता दें कि चीन में ऐसी कई जगह भी हैं, जहां आपको इंटरनेट जैसी कोई चीज़ नहीं मिलती है साथ ही ऐसे कई म्यूजियम भी हैं, जहां महज चीनी लोग ही जा सकते हैं। अन्य कसी देश के नागरिक को यहाँ जाने की अनुमति नहीं है। चीनी सरकार महान फ़ायरवॉल के रूप में जाने वाली इंटरनेट फिल्टर का एक बड़ा उपकरण चलाती है, जो कॉन्टेंट को सेंसर करने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है और यह वह कॉन्टेंट होता है जो देश के लिए हानिकारक हो सकता है।


Latest News