WhatsApp जल्द ग्रुप एडमिन के लिए पेश करेगा यह कमाल का फीचर

  • WhatsApp जल्द ग्रुप एडमिन के लिए पेश करेगा यह कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-5:43 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप अपने एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसका नाम ‘रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप’ है। यह फीचर व्हॉट्सएप ग्रुप के फीचर को पूरी तरह बदल देगा। जिसमें एडमिन अब इच्छानुसार अन्य सदस्यों पर ग्रुप में मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट्स और वॉइस मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगा सकता है।

 

इस फीचर के तहत जिन सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, वह बाद में सिर्फ मैसेज पढ़ ही सकेंगे, उसका जवाब नहीं दे सकेंगे। कोई भी मैसेज पोस्ट करने या मीडिया शेयरिंग के लिए उन्हें ‘मैसेज एडमिन’ बटन का इस्तेमाल करना होगा। वहीं ग्रुप पर जाने से पहले इस मैसेज को एडिमन से एप्रूव कराने की जरूरत पड़ेगी। 

 

यह भी बताया जा रहा है कि एडमिन किसी भी सदस्य पर 72 घंटों तक के लिए  प्रतिबंध लगा सकता है और खास बात यह है कि रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप सेटिंग सिर्फ ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स के द्वारा ही एक्टिवेट की जा सकेगी।


Latest News