आज रात से इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा WhatsApp

  • आज रात से इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा WhatsApp
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-2:42 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp को अाज के समय दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है और अांकडो़ के हिसाब से व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या लगभग 10 बिलियन तक पहुंच गई हैं। वहीं 31 दिसंबर 2017 से WhatsApp कई ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद आज आधी रात से WhatsApp खास स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट नहीं करेगा।

 

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैकबेरी 10 और विंडोज फोन 8.0 ओएस पर व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2017 के बाद काम करना बंद कर देगा। वहीं यूके की एक वेबसाइट के मुताबिक WhatsApp इन ओएस के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। 


- ब्लैकबेरी ओएस,

- ब्लैकबेरी 10

- विडोंज 8.0

- विंडोज फोन 7

- आईफोन 3जीएस/आईओएस 6

- नोकिया एस40 (31 दिसंबर 2018 तक)

- एंड्रॉइड 2.1 और एंड्रॉइड 2.2 (1 फरवरी 2020 तक)


Latest News