शाओमी ने लांच किया Mi TV 4A, जानें कीमत और फीचर्स

  • शाओमी ने लांच किया Mi TV 4A, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, July 19, 2017-1:51 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी स्मार्टफोन बाजार में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाने के बाद अब धीरे-धीरे दूसरे इलेक्ट्रोनिक प्रोडेक्ट को पेश कर मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने में लगी हुई है। शाओमी ने पिछले कुछ दिनों में कई होम केयर प्रोडेक्ट को पेश किया है, जिनमें इलेक्ट्रीक कॉफी मशीन से लेकर एयर प्यूरिफायर जैसे प्रोडेक्ट शामलि हैं। वहीं, अब शाओमी ने सबसे छोटा Mi TV पेश किया है। 

फीचर्स की बात करें तो शाओमी के इस टी.वी में 32-इंच का डिसप्ले दिया गया है, जिसमें 1,366 x 768 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। Mi TV 4A में 178 डिग्री का एक व्यइंग एंगल दिया गया है। इसमें क्वाड-कोर 1.5GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें चार कॉर्टेक्स-A53 कोर हैं। ग्राफीक के लिए Mi TV 4A Mali-550 MP3 जीपीयू दिया गया है। Mi TV 4A में 1जीबी रैम के साथ 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है।

शाओमी Mi TV 4A में प्लास्टिक हाउसिंग के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। Mi TV 4A (32) में 5W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जबकि इंटरफेस में दो HDMI, AV पोर्ट, S/PDIF आउटपुट, DTMB, USB पोर्ट और कनेक्टर शामिल हैं। Mi TV 4A 32-इंच वर्जन में शाओमी TV पैचवॉल सिस्टम दिया गया है। वहीं, कुछ दिन पहले शाओमी की सबसे छोटी Mi TV को 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था।
 


Latest News