फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ लांच हुअा शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन

  • फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ लांच हुअा शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, April 25, 2018-2:22 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में पेश किया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला वेरियंट की कीमत लगभग 16,908 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत लगभग 19,203 रुपए है और इसका तीसरा वेरियंट 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला है और इसकी कीमत लगभग 21,138 रुपए रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 

शाओमी Mi 6X के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.99 इंच (रेजोल्यूशन 2160 × 1080 पिक्सल्स) 
 प्रोसैसर       क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर
 रैम      4GB/6GB/6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  64GB/64GB/128GB
 रियर कैमरा   12MP, 20MP
 फ्रंट कैमरा   20MP
 बैटरी    3310mAh
 अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
 कनैक्टिविटी      4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, GPS और USB टाइप-C पोर्ट

 

 


Latest News