10 अक्टूबर को भारत में लांच होगा Xiaomi MI MIX 2 स्मार्टफोन

  • 10 अक्टूबर को भारत में लांच होगा Xiaomi MI MIX 2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-2:27 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Xiaomi MI MIX 2 स्मार्टफोन को चीन में लांच किया था, लेकिन अब इसे भारत में 10 अक्टूबर को लांच किया जाएगा। कीमत की बात करें तो 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 3,299 है। साथ ही इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 3,599 (यानी लगभग Rs. 35,300), इसके अलावा इसके टॉप-एंड यानी इसके 256GB वैरिएंट की कीमत RMB 3,999 (यानी लगभग Rs 39,300) है।

 

बता दें कि इसके अलावा फोन को एक लिमिटेड एडिशन में भी पेश किया गया है, और यह इसका 128GB वैरिएंट है, इस मॉडल को सेरामिक बॉडी के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसमें 8GB की रैम भी मौजूद है, इस मॉडल को आप ब्लैक और वाइट रंगों में लगभग RMB 4,699 यानी (लगभग Rs 46,100) में ले सकते हैं।  

 

Xiaomi Mi MIX 2  स्पेसिफ़िकेशनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें  5.99-इंच की डिसप्ले मिल रही है, जो एक FHD+ (2160 x 1080, 403ppi) डिसप्ले है। बता दें कि स्मार्टफोन में आपको एक 2.45GHz का 64-बिट ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, जो एड्रेनो 540 GPU और 6GB की रैम के साथ आया है साथ ही इसमें आपको 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहे हैं, अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें12 मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। जो आपको ब्यूटीफाई मोड, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ मिल रहा है। स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर काम करता है जो MIUI 9 के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको ब्लूटूथ 5.0 4G VoLTE और डुअल-सिम सपोर्ट मिल रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो आपको क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है।  


Latest News