शाओमी ने पेश किए Noise Cancelling हैडफोन, कीमत 4,860 रुपए

  • शाओमी ने पेश किए Noise Cancelling हैडफोन, कीमत 4,860 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-9:56 AM

जालंधरः चीन की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए हैडफोन Noise Cancelling के नाम से लांच किए है। इनकी कीमत लगभग 4,860 रुपए रखी गई है।  इस डिवाइस की पहली सेल 12 दिसंबर को 00:00 hrs पर हुई। जानकारी के अनुसार,  शाओमी का नया Noise Cancelling हेडफोन एक मूविंग कोइल+ ध्वनिक वास्तुकला का उपयोग करता है, जिसके परिणामस्वरूप इसके साउंड में बेहतरीन क्वालिटी आती है। वहीं, दूसरे noise-cancelling हैडफोन में Noise Reduction टर्न ऑन करने के बाद साउंड की क्विलिटी खराब जाती है।

 

बता दें कि यह हैडफोन सीडी स्तर तक साउंड की क्वालिटी रिस्टोर कर सकता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक एर्गोनोमिक इयरप्लग डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा यह सॉलिड ब्लैक कलर में आता है। इस हैडपोन में एक वॉल्यूम कंट्रोल और पाउज बटन के साथ-साथ 50-1500 हर्ट्ज ब्रॉडबैंड सक्रिय Noise कम और 20dB अधिकतम Noise को कम करने के लिए वाला स्विच है। यह हैडफोन 55 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिस पर एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। बैटरी को केवल दो घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और लगातार 12 घंटे तक का उपयोग कर सकते हैं। 
 


Latest News