भारत में 14 फरवरी को लांच होगा शाओमी Redmi 5 स्मार्टफोन

  • भारत में 14 फरवरी को लांच होगा शाओमी Redmi 5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-4:24 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 5 के नाम से लांच करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरु कर दिए हैं, जिसके अनुसार ये लॉन्च इवेंट 14 फरवरी, बुधवार को नई दिल्ली में सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। 

 

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि शाओमी ने अपने रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस को चीन में पिछले साल दिसंबर में लांच किया था। कंपनी ने रेडमी 5 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया था, जिसमें 2GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 7,795 रूपए) है, जबकि इसके 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 8,770 रूपए) है।

 

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले  5.7 इंच (1440 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर
रैम  2GB/3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB/32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   3,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट

 


Latest News