Yepzon ने महिलाओं की सेफ्टी के लिए लांच किया ट्रैकर डिवाइस

  • Yepzon ने महिलाओं की सेफ्टी के लिए लांच किया ट्रैकर डिवाइस
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-4:14 PM

जालंधरः सेफ्टी टेक्नॉलजी कंपनी Yepzon ने महिलाओं और बच्चों के लिए एक खास ट्रैकिंग डिवाइस Yepzon को लांच किया है। अाज के समय में छे़ड़छाड़, ऐसिड अटैक और किडनैपिंग जैसी वारदातों के कारण आजकल खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा हो गया है।

 

बता दें कि Yepzon के इस डिवाइस की मदद से अाप दुनिया के किसी भी हिस्से में क्लाउड सर्विस के जरिए कुछ ही सेकंड्स में ट्रैक किया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसकी बैटरी एक चार्ज करके हफ्तों तक चल सकती है। इससे अाप एक बटन दबाने पर व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक कर सकते है। इसके अलावा इस डिवाइस को घड़ी की तरह कलाई पर पहना जा सकता है और इसके साथ सुरक्षित महसूस किया जा सकता है।


Latest News