लांच से पहले लीक हुई ZenFone के इन स्मार्टफोनो की कीमत अौर स्पेसिफिकेशन

  • लांच से पहले लीक हुई ZenFone के इन स्मार्टफोनो की कीमत अौर स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-10:22 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ZenFone 4 सीरीज को लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी ताइवान में ZenFone 4 सीरीज को 19 अगस्त को पेश करने के लिए तैयारी कर रही है। लीक में असुस ZenFone 4 Max और असुस ZenFone 4 (ZE554KL) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताया गया है। 

Zenfone 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। Zenfone 4 (ZE554KL) स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ डुअस रियर कैमरा दिया जा सकता है। Zenfone 4 (ZE554KL) स्मार्टफोन की कीमत 499 यूरो (लगभग 37,600 रुपए) हो सकती है।
 
Asus Zenfone 4 Max (ZC520KL) स्मार्टफोन में 5.2-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 425 SoC पर आधारित हो सकता है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करे तो इसमें 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Asus Zenfone 4 Max स्मार्टफोन की कीमत 299 यूरो (लगभग 16,500 रुपए) हो सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 
 


Latest News