जोपो फ्लैश X1 और फ्लैश X2 स्मार्टफोन लांच

  • जोपो फ्लैश X1 और फ्लैश X2 स्मार्टफोन लांच
You Are HereGadgets
Wednesday, September 27, 2017-4:58 PM

जालंधरः चीन की फोन निर्माता कंपनी जोपो ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन फ्लैश X1 और फ्लैश X2 नाम से लांच किए हैं जोकि 6,999 रूपए और 8,999 रूपए की कीमत के साथ है। ये दोनों ही स्मार्टफोन कोरल ब्लू, एलियन ब्लैक और सिट्रीन गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ हैं और बिक्री के लिए अगले महीने यानी अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

zopo flash x2

जोपो फ्लैश X1

इस फोन में 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है जिसका रेज्योलेशन 1280 x 640 पिक्सल्स है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है।  इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 64-bit प्रोसेसर, माली- T720 GPU दिया गया है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सॉफ्ट LED फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।इसके अलावा 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh बैटरी मौजाद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और रेडियो आदि हैं। 


  
जोपो फ्लैश X2

फ्लैश X2 में 5.99 इंच का HD+ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737T 64-bit प्रोसेसर के साथ माली-T720 GPU है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके अलावा 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सॉफ्ट LED फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh बैटरी मौजाद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और रेडियो आदि हैं। 


Latest News