16 जनवरी को लांच होगा ZTE का डुअल स्क्रीन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन

  • 16 जनवरी को लांच होगा ZTE का डुअल स्क्रीन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-12:47 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने पिछले साल अक्टूबर में अपने एक्सॉन M स्मार्टफोन को अमेरिका में लांच किया था, जिसके बाद कंपनी इसे चीन में लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना यह स्मार्टफोन 16 जनवरी को लांच कर सकती है। 

 

ZTE का यह स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन फोल्डेबल डिस्प्ले से लैस है, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से 4 अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 5.2-इंच का फुल HD LCD डिस्प्ले है, जिसे अनफोल्ड करके 6.75-इंच का व्यूइंग एरिया बनाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 20-मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है जिसे फ्रंट और रियर कैमरा के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं, क्नैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल स्पीकर और 3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसी सुविधा है।


 


Latest News