नए iPhones में दूर होगी यह बड़ी समस्या!

  • नए iPhones में दूर होगी यह बड़ी समस्या!
You Are HereGadgets
Tuesday, May 3, 2016-11:17 AM

जालंधर : आईफोन्स में अभी भी बैटरी लाइफ की समस्या आम है लेकिन एप्पल आईफोन 7 में इस कमी को भी दूर करने की कोशिश करेगा। नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी के नए स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी होगी।

चाइनीज सोशल नैटवर्क वीबो द्वारा बैटरी की फोटोज अपलोड की गई है जिसमें नए आईफोन की बैटरियों के बारे में भी बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 4.7 इंच वाले आईफोन 7 में 1735 एमएएच की बैटरी (आईफोन 6एस में 1715 एमएएच की बैटरी थी) और 5.5 इंच वाले आईफोन 7 प्लस में 2810 एमएएच (आईफोन 6एस प्लस में 2750 एमएएच की बैटरी थी) की बैटरी होगी। नम्बरों से तो ऐसा नहीं लगता कि बैटरी में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन कम्पनी पावर यूज में सुधार करेगी जिससे छोटी बैटरी भी बेहतर परफार्म करेगी।

बैटरी के अलावा आईफोन 7 में ए10 प्रोसैसर और यह वाटर रीसिस्टैंट डिजाइन वाला फोन होगा। इसके अलावा एप्पल डुअल रियर कैमरा सैटअप और स्मार्ट कनैक्टर की पेशकश भी कर सकता है लेकिन यह सब फीचर्स आईफोन 7 प्रो में होंगे जो आईफोन का लिमिटेड एडिशन बताया गया है।


Latest News