माइक्रोसाॅफ्ट ने इस डिवाइस के लिए पेश किया अपडेट, बैटरी में होगा सुधार

  • माइक्रोसाॅफ्ट ने इस डिवाइस के लिए पेश किया अपडेट, बैटरी में होगा सुधार
You Are HereGadgets
Sunday, July 24, 2016-5:14 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने अपने हाईब्रिड डिवाइस (लैपटाॅप+टैबलेट) सर्फेस 3 प्रो के लिए नया अपडेट पेश किया है। इस अपडेट में कई सारे सुधार किए गए हैं जिसमें बैटरी लाइफ, की-बोर्ड और फिंगरप्रिंट सैंसर में में सुधार हुआ है।

Surface Pro System Aggregator Firmware
v3.9.850.0 स्लीप मोड के समय बैटरी लाइफ को बढ़ाता है और की-बोर्ड स्थिरता में सुधार हुआ है।

Surface Pro UEFI

v3.11.1450.0 से बैटरी लेवल लो होने पर स्लीप सिस्टम और हाइबरनेशन व्यवहार में सुधार किया गया है।

Surface Fingerprint Sensor
v2.2.10.8 से फिंगरप्रिंट टच स्थिरता में सुधार हुआ है।

Surface Pen Settings
v11.0.311.0 पेन सेटिंग ड्राइवर की स्थिरता को बढ़ाता है।

उल्लेखनीय है कि 2 इन 1 डिवाइस में डिटैचेबल के समय बैटरी लाइफ में समस्या की बात सामने आई थी और इस अपडेट में यह समस्या भी ठीक हो जाएगी।


Latest News