एप्पल 2018 की पहली छमाही में iPhone SE 2 को कर सकती है लांच: रिपोर्ट

  • एप्पल 2018 की पहली छमाही में iPhone SE 2 को कर सकती है लांच: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, November 21, 2017-6:05 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनैशनल कंपनी एप्पल जल्द ही iPhone SE का नया वर्जन पेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन का नाम  iPhone SE 2 होगा और कंपनी इसे 2018 की पहली छमाही (First half) में पेश कर सकती है।

 

माना जा रहा है कि सेकेंड जनरेशन के इस नए iPhone SE में पिछले मॉडल की तरह ही फिजिकल होम बटन और 4 इंच की डिस्पले हो सकती है। वहीं कंपनी इस नए फोन में एप्पल का नया ए 10 प्रोसेसर शामिल कर सकती है। इसके अलावा iPhone SE 2 में सिंगल प्राइमरी कैमरा होगा और बेजललेस डिस्पले नहीं होगी। 

 

बता दें कि इस समय भारत में iPhone SE के 32GB वर्जन की कीमत 21,859 रुपए है और उम्मीद की जा रही है कि Phone SE 2 की कीमत $450 लगभग 29,265 रुपए हो सकती है।


Latest News