प्राकृतिक आपदा आने पर Disaster Maps के जरिए राहत पहुंचाएगी फेसबुक

  • प्राकृतिक आपदा आने पर Disaster Maps के जरिए राहत पहुंचाएगी फेसबुक
You Are HereGadgets
Thursday, November 9, 2017-2:20 PM

जालंधर- सोशल साइट फेसबुक ने भारत में अपनी 'डिजास्टर मैप' नाम से नई सेवा शुरू की है, जिससे कंपनी अब गंभीर प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में फंसे लोगों की मदद करेगी। इससे कंपनी को आपदा वाले क्षेत्र में प्रभावित लोगों की सही संख्या को जानने में मदद मिलेगी। फेसबुक ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार एनडीएमए व गैर सरकारी संगठन सीड्स इन इंडिया की मदद से भारत के लिए यह डिजास्टर मैप तैयार किया है।

 

फेसबुक में प्रबंधक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च छाया नायक ने कहा कि इन समाधानों के विकास के लिए भारत से काफी जानकारी मिली, फेसबुक सुरक्षा जांच फीचर पहले ही उपलब्ध करवा चुकी है. वह भारत में पहला डिजास्टर रेस्पॉन्स समिट (आपदा बचाव सम्मेलन) एनडीएमए के साथ मिलकर आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में बचाव कार्यों के आयोजन पर चर्चा होगी।

 

इसके अलावा उन्होने यह भी बताया कि चेन्नई बाढ़ के दौरान कई लोगों ने अपनों तक पहुंचने और मदद पहुंचाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया था।
 


Latest News