गूगल ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'गूगल पे' को किया पेश

  • गूगल ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'गूगल पे' को किया पेश
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-2:12 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने गूगल पे नाम का एक ब्रांड तैयार किया है। यह गूगल पे यूजर्स के लिए अाने वाले समय में ही उपयोगी साबित होगा। इस नए प्रोडेक्ट गूगल पे में कंपनी अपने मौजूद मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म ​का विलय करेगी जिसमें एंड्रॉयड पे भी शामिल है। इसकी मदद से अाप अपने दोस्तों को भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर स​कते हैं। इससे अापको गूगल की सभी सर्विस में लेन-देन करने में मदद मिलती है। 
 

गूगल ने कहा कि यदि आप एंड्रॉयड पे के साथ किराने का सामान के लिए कभी भुगतान करते हैं, तो क्रोम स्वचालित रूप से आपकी भुगतान जानकारी भरता है या गूगल प्ले से एक एप्प खरीदता है, तो आपने पहले से ही कुछ तरीकों का अनुभव किया है जो गूगल ऑनलाइन और स्टोरों में भुगतान करने में आपकी मदद करते हैं।  


Latest News