4000mAh की बैटरी और 3GB के साथ Intex ने लांच किया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन

  • 4000mAh की बैटरी और 3GB के साथ Intex ने लांच किया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 12, 2017-5:14 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने सेल्फी सेंट्रिक ELYT e6  स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, इसकी बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी और यह फोन ब्लैक रंग में बिकेगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 3जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अधारित होगा।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पैनल पर दिए गए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 की बड़ी बैटरी दी गई है। 
 


Latest News