15,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है य़े शानदार स्मार्टफोन

  • 15,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है य़े शानदार स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, December 9, 2017-2:34 PM

जालंधरः अगर अाप भी दमदार बेहतर फीचर्स से लैस और सस्ते फोन की खोज कर रहें है तो ये खबर अापके लिए है। यह फोन बजट, जरूरत, फीचर्स और क्वालिटी के लिहाज आपके लिए बेस्ट हैं। अाज हम अापके लिए 15,000 रुपए से भी कम कीमत में अापके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर अाए है। 

 

शाओमी Redmi Note 4, शुरुआती कीमत 9,999 रुपए 

इसमें 5.5 इंच की फुल डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर दिया गया है।  इसमें 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

मोटोरोला Moto G5 Plus, कीमत 10,999 रुपए

इसमें 5.5 इंच की फुल डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर दिया गया है।  इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

लेनोवो K8 Note, शुरुआती कीमत 12,999 रुपए

इसमें 5.5 इंच की फुल डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर दिया गया है।  इसमें 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


Latest News