20 घंटे बैटरी लाइफ से लैस माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किए नए पीसी

  • 20 घंटे बैटरी लाइफ से लैस माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किए नए पीसी
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-12:32 PM

जालंधरः दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया का सबसे पहला ‘Always Connected’ पीसी लांच करने की घोषणा कर दी है। यह लैपटॉप ARM-बेस्ड क्वालकॉम SoC पर विंडोज 10 अधारित होगा। वहीं, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एआरएम आर्किटेक्चर पॉवर्ड यह ऑलवेज कनेक्टेड लैपटॉप, टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश किए गए लैपटॉप और वर्चुअल रिएलिटी के बाद अगले दौर के बड़े revolution के तौर पर नजर आ रहा है।  

 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और डिवाइस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट Terry Myerson ने असूस और एचपी की ओर से ‘Always Connected’ लैपटॉप और पीसी पेश किए। इस नए रेंज में Asus NovaGo दुनिया के पहले Gigabit LTE कनवर्टिबल लैपटॉप हैं। इसके साथ ही NovaGo में लगी 52Wh की बैटरी 30 घंटों तक का रेस्टिंग टाइम और 22 घंटों तक का एक्टिव यूजेज टाइम प्रदान करेगी। HP Envy x2 पीसी कनवर्टिबल होने के साथ ही 20 घंटों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा। साथ ही इसमें बिल्ड इन 4G LTE कनैक्टिविटी दी गई है।
 

Asus NovaGo में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4जीबी और 8जीबी रैम के साथ 64जीबी, 128जीबी या 256जीबी Universal फ्लैश स्टोरेज है। पीसी में दो USB 3.1 जनरल 1 टाइप-ए और एक HDMI पोर्ट दिया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज इंक, विंडोज हैलो और कॉर्टाना के साथ आता है। 

 

Asus NovaGo में 13.3-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि, HP Envy x2 में 12.3-इंच का WUXGA+ डिसप्ले दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 32,200 रुपए है। जबकि 8जीबी रैम के साथ 256जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 51,500 रुपए है।
 


Latest News