स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान कभी ना करें ये गलतियां, होगा नुकसान

  • स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान कभी ना करें ये गलतियां, होगा नुकसान
You Are HereGadgets
Sunday, November 26, 2017-4:12 PM

जालंधरः अगर अाप भी स्मार्टफोन में कम चलने वाली बैटरी से परेशान है तो यह खबर अापके लिए है। स्मार्टफोन को चार्ज करने का भी एक तरीका होता है जिससे पता चलता है कि अापके फोन की बैटरी कितनी देर तक चलेगी। अाज हम अापको उन 5 गलतियों के बारें में बताएंगे जो लोग हमेशा करते है।

 

- अगर अाप स्मार्टफोन में किसी और कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करते है तो इसका असर अापके फोन की बैटरी पर पडता है। अाप हमेशा उस कंपनी की चार्जर लगाए जिस कंपनी का स्मार्टफोन हो।

-  जब अाप अपने फोन को चार्ज करते है उसके कवर को निकाल दे। कई बार कवर होने के कारण चार्जर की पिन सही प्रकार से नहीं लग पाती।

- अपने फोन को हमेशा 80-90% तक ही चार्ज करे, क्योंकि ओवरचार्जिंग होने से भी बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। 

- फोन में थर्ड पार्टी की एप्प भी लगातार बैकग्राउंड में चलती रहती हैं जिससे भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। 
 
- जब अापके फोन की बैटरी 20% रह जाए तब ही अपने फोन को चार्ज करें। 


Latest News