गूगल के इस स्मार्टफोन ​को मिला नया एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट

  • गूगल के इस स्मार्टफोन ​को मिला नया एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-12:39 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल के Pixel 2 स्मार्टफोन को नया एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट मिल गया है। रिपोर्ट के अनुसार Reddit पर कम से कम दो Pixel 2 यूजर्स ने एक नया एंड्राइड 8.1 अपडेट प्राप्त किया है और इंस्टॉल किया है। 41.8 एमबी ओटीए मौजूदा जनवरी सुरक्षा पैच को बरकरार रखता है। इसमें एक नया बिल्ड नंबर (OPM2.171019.016) है जो गूगल की फैक्ट्री इमेज या ओटीए पेज पर सूचीबद्ध किसी मौजूदा वर्जन के साथ लाइनअप नहीं करता है। 

 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की क्वॉड एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है। यह दो मेमोरी वैरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट है और इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर है साथ ही इसमें ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है।  सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।     


Latest News