6 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ लांच हुअा ओप्पो A73 स्मार्टफोन

  • 6 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ लांच हुअा ओप्पो A73 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-2:05 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने अपने A73 स्मार्टफोन को चीन में लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 16,477 रुपए रखी गई है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह नया स्मार्टफोन गोल्ड व ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ अाता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल्स है। ये स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P23 प्रोसैसर पर चलता है। इसमें 4जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है, जबकि सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  है। खास बात ये है कि इसमें सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्यूटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटुथ, FM, GPS व OTG सपोर्ट है। इसका कुल माप 156.5 x 76.0 x 7.5  मिमी और वजन लगभग 152 ग्राम है। इस डिवाइस में 3200mAh की बैटरी है और ये कंपनी के कलरOS 3.2 के साथ एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
 


Latest News