सैमसंग जल्द ही पेश कर सकती है अपनी नई डिचेबल टू इन वन Chromebook

  • सैमसंग जल्द ही पेश कर सकती है अपनी नई डिचेबल टू इन वन Chromebook
You Are HereGadgets
Tuesday, November 21, 2017-11:02 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए डिचेबल टू इन वन क्रोमबुक पर कार्य कर रही है, जिसे जल्द Chromebook Pro/Plus के नाम से पेश किया जा सकता है। दरअसल, सैमसंग के Chromebook Pro को मॉडल नंबर 513C24I और पार्ट नंबर XE513C24-K01US के सा​थ allthingsmine पर लिस्ट किया गया है।

 

लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग का आने वाला डिवाइस क्रोम ओएस पर आधारित होगा। जिसमें 12.3-इंच की डिसप्ले होगी। इस डिवाइस को नोटबुक की कैटेगरी में रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरूआत में सैमसंग ने CES 2017 में अपने दो नए क्रोमबुक्स की घोषणा की थी। जहां कहा गया था कि क्रोमबुक प्लस और क्रोमबुक प्रो को गूगल के साथ मिलकर निर्मित किया जाएगा और ये गूगल प्ले के लिए डिजाइन किये जाएंगे।क्रोमबुक प्लस में ARM हेक्सा कोर प्रोसैसर हो सकता है और दूसरे यानी क्रोमबुक प्रो में इससे ज्यादा शक्तिशाली इंटेल कोर M3 चिप हो सकती है। हालाँकि अभी सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि इसमें रैम और स्टोरेज भी ज्यादा होने वाली है या नहीं। 
 


Latest News