स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ पेश होगें एक्सपीरिया XZ1 प्रीमियम और XZ1 प्लस स्मार्टफोन

  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ पेश होगें एक्सपीरिया XZ1 प्रीमियम और XZ1 प्लस स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, January 8, 2018-4:10 PM

जालंधरः जापान की इलैक्ट्रिक कंपनी सोनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 में  एक्सपीरिया XZ1 प्रीमियम और XZ1 प्लस स्मार्टफोन्स को लांच कर सकती है। जोकि अगले महीने यानी फरवरी के समय बार्सिलोना में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने एक्सपीरिया XZ1 प्रीमियम, एक्सपीरिया XZ1 प्लस और एक्सपीरिया XZ1s स्मार्टफोन्सल को MWC 2018 में पेश करने की तैयारी कर रही है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एक्सपीरिया XZ1 प्रीमियम में 5.46 इंच का 4K HDR LCD डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसैसर हो सकता है। इसमें GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज सुविधा है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो कॉंम्बिनेशन सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।          
  

सोनी एक्सपीरिया XZ1 प्लस की तो इसमें 5.5 इंच का FHD HDR LCD डिस्प्ले है और एक्सपीरिया XZ1s में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है। इसके अलावा इनमें भी 12 मेगापिक्सल के दो कॉंम्बिनेशन सेंसर्स वाला डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट के लिए इनमें भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।


Latest News