वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए चार नए प्लान्स

  • वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए चार नए प्लान्स
You Are HereGadgets
Wednesday, November 1, 2017-2:41 PM

जालंधरः दूरसंचार टैलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने बिहार और झारखंड के प्रीपेड ग्राहकों के लिए चार नए प्लान पेश किए है। ये प्लान सिर्फ उन दूसरे नेटवर्क के ग्राहकों के लिए है, जो (MNP) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए वोडाफोन नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं। बता दें कि इस अॉफर को पाने के लिए ग्राहक को मोवाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क को छोड़कर वोडाफोन नेटवर्क से जुड़ना होगा।

 

11 रुपए का प्लानः

इस प्लान में ग्राहक को सभी लोकल + STD कॉल्स 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से करने की सुविधा होगी और इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है। 

 

98 रुपए का प्लानः

इस प्लान में ग्राहक को 1GB 2G डाटा दिया जाएगा। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। 

 

178 रुपए का प्लानः

इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 2G डाटा की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 

425 रुपए का प्लानः

इस प्लान में ग्राहक को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल्स के साथ अनलिमिटेड 2G डाटा की सुविधा दी जाएगी। इसकी वैलिडिटी  84 दिनों की होगी और यह प्लान रोमिंग के दौरान भी काम करेगा।


Latest News