Good News : 14 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है यह iPhone

  • Good News : 14 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है यह iPhone
You Are HereGadgets
Sunday, October 4, 2015-9:31 PM

जालंधर : नए आईफोन्स को लांच करने के बाद एप्पल ने पुराने आईफोन्स की कीमतों में कमी कर दी थी जिसमें आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 5एस था। अंतरराष्ट्रीय बाजार (अमरीका) में तो आईफोन 5एस को कांट्रैक्ट बेस पर फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है। मगर यदि आप भारत में है और छोटा और एक हाथ से आराम से इस्तेमाल करने की वजह से आईफोन 5एस आपको पसंद है जो आपके लिए खुशखबरी है।

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के लांच के बाद आईफोन 5एस की कीमतों में काफी कमी आ गई है। ई-कामर्स वैबसाइट एमेजाॅन पर आईफोन 5एस को 43,500 रुपए की कीमत पर लिस्टेड किया गया था लेकिन नए आईफोन्स के लांच के बाद आईफोन 5एस (16GB गोल्ड वैरिएंट) की कीमत अब 14,500 रुपए घटा दी गई है और इसकी नई कीमत 28,999 रुपए अंकित की गई है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर आईफोन 5एस (16GB गोल्ड वैरिएंट) 30 हजार रुपए में मिल रहा है। हालांकि  आईफोन 5एस (32GB गोल्ड वैरिएंट) की फ्लिपकार्ट पर कीमत 44,259 और एमेजाॅन पर कीमत 38,914 रुपए है।


Latest News