इस 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • इस 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-1:42 PM

जालंधर : लीईको ली मैक्स 2 को चाइना में मई महीने में लांच किया गया था और अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। हालांकि कीमत में कटौती चाइना में हुई है लेकिन आने वाले दिनों में अन्य देशों में भी कटौती देखने को मिलेगी।

इसकी नई कीमत RMB 1,455 लगभग 14,634 रुपए है। उल्लेखनीय है कि लांच के समय इसकी कीमत RMB 2099 लगभघ 21,111 रुपए थी। अगर आने वाले दिनों में भारत में इसकी कीमत कम होती है जो ली मैक्स 2 की नई कीमत 16 से 18 हजार रुपए के बीच हो सकती है जबकि इसकी वर्तमान कीमत 22,999 रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में 5.7 इंच की क्वार्ड एच.डी. डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट लगा है। फोन में 21 एम.पी. रियर कैमरा और 8 एम.पी. फ्रंट कैमरा लगा है। हैडसेट में 3,100 एमएएच की बैटरी लगी है।


Latest News