आॅनलाइन उपलब्ध हुआ यह स्मार्टफोन, 3 महीने के लिए मिलेगा फ्री 4जी इंटरनैट

  • आॅनलाइन उपलब्ध हुआ यह स्मार्टफोन, 3 महीने के लिए मिलेगा फ्री 4जी इंटरनैट
You Are HereGadgets
Wednesday, August 10, 2016-2:09 PM

जालंधर : लाइफ फ्लैम और विंड 3 स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गए है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 4,199 रुपए और 6,999 रुपए है। लाइफ फ्लैम 8 सफेद, नीले और काले जबकि विंड 3 काले रंग में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन्स के साथ 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी सर्विस (इंटरनैट) मिलेगी। इसके अलावा फोन खरीदते समय पैसे अदा करते वक्त एच.डी.एफ.सी. का क्रैडिट कार्ड इस्तेमाल किए जाने पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

लाइफ फ्लैम 8
इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी है जो 854 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 1.1 जीएचजेड क्वार्ड-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसैसर, एड्रैनो 304 जीपीयू और 1 जीबी रैम लगी है। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज लगी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओ.एस. पर चलता है। फोन में 2,000 एमएएच बैटरी लगी है और कम्पनी का दावा है कि यह 2जी नैटवर्क पर 160 घंटों का टाॅकटाइम देगा।

फ्लैम 8 में 8 मेगापिक्सल आॅटोफोक्स रियर कैमरा और एल.ई.डी. फ्लैश और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है जिससे सेल्फी और वीडियो काॅलिंग कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन डुअल सिम, 4जी, एल.टी.ई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो यू.एस.बी. पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 138 ग्राम है।

लाइफ विंड 3
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एच.डी. डिस्प्ले लगी है। फोन में 1.2 जीएचजेड क्वार्ड-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसैसर लगा है। फोन में एड्रैनो 306 जीपीयू, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रैम और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है। विंड 3 एंड्राॅयड 5.1.1 लाॅलीपाॅप ओ.एस. पर चलता है। इसमें लगी 2920 एमएएच बैटरी 2जी नैटवर्क पर 370 घंटों का टाॅकटाइम देगी।

फोटो खींचने के लिए विंड 3 में 8 मेगापिक्सल आॅटोफोक्स कैमरा और एल.ई.डी. फ्लैश लगी है जबकि फ्रंट पर 2 एम.पी. कैमरा लगा है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 159.2 ग्राम है।


Latest News