इस साल लांच हो सकते हैं Nokia के ये स्मार्टफोन्स

  • इस साल लांच हो सकते हैं Nokia के ये स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-1:30 PM

जालंधर - Nokia ने अपना मोबाइल फोन बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को साल 2014 में भारी नुकसान का सामना करने के बाद बेच दिया था और 2015 के बाद इस कंपनी के फोन भी बिकने बंद हो गए। उम्मीद की गई है कि यह कंपनी इस साल मोबाइल बिजनेस में वापसी करने जा रही है।

हाल ही में दो नए नोकिया एंड्रॉयड पॉवर्ड स्मार्टफोन्स Geekbench वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं, जिनके मॉडल नम्बर Nokia-5320 और Nokia RM-1490 हैं। दी गई रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन्स मेटल डिजाईन के साथ IP68 सर्टिफाइड होंगे यानि वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर से लैस।  
लिस्ट किए गए Nokia 5320 के फीचर्स -

प्रोसेसर 2.27 GHz क्वॉड-कोर क़ुअलकम स्नैपड्रैगन
ओ.एस एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB


लिस्ट किए गए Nokia RM-1490 के फीचर्स -

प्रोसेसर  500MHz AMD A8-5545M
रैम  2GB

 


Latest News