सैमसंग लांच करेगी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला Note 7

  • सैमसंग लांच करेगी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला Note 7
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-1:32 PM

जालंधर : सैमसंग ने चाइना में गैलेक्सी नोट 7 को लांच करने के लिए इंवाइट सैंड करना शुरू कर दिया है। चाइना में गैलेक्सी नोट 7 का लांच इवैंट 26 अगस्त को होगा। कम्पनी और सर्टिफिकेशन साइट Tenaa के मुताबिक कम्पनी 6 जी.बी. रैम और 128 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज वाले डिवाइस को चाइना में लांच करेगी।

इस महीने की शुरूआत में चाइनीज सर्टिफिकेशन साइज Tenaa ने गैलेक्सी नोट 7 के इस वेरिएंट के बारे में जानकारी दी थी। सैमसंग मोबाइल डिविजन के प्रैजिडैंट Dong-jin Koh इन अफवाहों का जवाब दिया है और दावा किया है कि चाइना में ज्यादा मैमोरी वाले वेरिएंट को लांच किया जाएगा।

Playfuldroid की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 के 6 जी.बी. रैम और 128 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज वाले वैरिएंट के केवल चाइना में लांच होने का दावा किया है। हालांकि जहां तक चिपसेट की बात है तो नोट 7 में एक्सीनाॅस 8890 चिपसेट की जगह स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा।


Latest News