Saturday, October 31, 2015-8:13 PM
जालंधर : वैसे तो आजकल किसी को मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है लेकिन अगर आपको किसी को मैसेज करने की जरूरत है और आप नहीं चाहते कि मैसेज भेजने से पैसे कटें तो कुछ आॅनलाइट साइट्स हैं जहां से आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं और इसके पैसे भी नहीं लगेंगे। हालांकि इसके लिए बस इंटरनैट एक्सेस होना चाहिए।
Way2sms
कभी फ्री में मैसेज भेजने के लिए यह सबसे लोकप्रिय साइट हुआ करती थी और आज भी अगर आप किसी को फ्री में मैसेज करना चाहते हैं तो Way2sms डाॅट काॅम पर जाकर सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं। Way2sms से मैसेज छट से सैंड हो जाते हैं। यह मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउजर पर काम करता है और यह एंड्रायड एप के रूप में भी उपलब्ध है।
ultoo
यह वैबसाइट भी मैसेज भेजने के लिए बेहतरीन है, हालांकि Way2sms के मुकाबले इससे मैसेज भेजते समय कई बार समय ज्यादा लगता है तो कई बार मैसेज झट से सैंड हो जाते हैं।
160by2
यह भी इसी तरह की सेवा देता है। इस सर्विस का क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है, जिसके जरिए आप तेजी से एसएमएस भेज सकते हैं।