फेसबुक मैसेंजर के जरिए अब सेंड की जा सकेंगी 4K फोटोज

  • फेसबुक मैसेंजर के जरिए अब सेंड की जा सकेंगी 4K फोटोज
You Are HereGadgets
Wednesday, November 22, 2017-2:10 PM

जालंधर : सोशल मीडिया नैटवर्किंग सर्विस फेसबुक यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। कम्पनी अब अपनी एप्प में नया फीचर देने वाली है जिसके जरिए यूजर्स 4K रेसोलुशन की फोटो को भी आसानी से सेंड कर सकेंगे। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया फीचर उसी स्पीड से 4K फोटो को सेंड करेगा जिस स्पीड से आप साधारण यानी कम रेसोलुशन वाली फोटो को सेंड करते हैं। 

 

PunjabKesari

 

फेसबुक के मुताबिक यूजर्स हर महीने 17 मिलीयन फोटोज़ को फेसबुक मैसेंजर के जरिए सेंड करते हैं। कम्पनी को उम्मीद है कि इस फीचर के आने से लोग ज्यादा क्लैरिटी वाली शार्प तस्वीरों को सेंड कर और भी बेहतर अनुभव करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फीचर को अमरीका, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, यूके, सिंगापुर और साउथ कोरिया में शुरू कर दिया गया है। अन्य जगहों पर इस फीचर को आने वाले कुछ महीनों में अपडेट के जरिए उपलब्ध करवाने की जानकारी दी गई है। 

 

 


Latest News