समुद्र में लहरों का लुत्फ उठाने के लिए बनाई गई Mini Boat (देखें वीडियो)

  • समुद्र में लहरों का लुत्फ उठाने के लिए बनाई गई Mini Boat (देखें वीडियो)
You Are HereGadgets
Monday, May 7, 2018-10:17 AM

जालंधर : समुद्री तटीय स्थान पर लहरों का लुत्फ उठाने के लिए एक ऐसी मिनी बोट बनाई गई है जो देखने में तो बहुत छोटी है लेकिन यह आपको आसानी से तट के साथ-साथ सफर करवा सकती है। इसे प्रोजैक्ट निर्माता कम्पनी रैपिड रेल के संस्थापक जोश तुलबर्ग ने तैयार किया है। उन्होंने बताया है कि यह सिर्फ 6 फुट (लगभग 1.8 मीटर) लम्बी है लेकिन तब भी इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसके छोटे आकार को देख लोगों के वहम को दूर करने के लिए उन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्नियां में इस पर एक टैस्ट कर वीडियो को सांझा किया है जिसमें काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।


6.4 कि.मी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड  
मिनी बोट को प्लाईवुड व 3D-प्रिंटिड कम्पोनैंट्स द्वारा तैयार किया गया है व इसमें विनिल सीट लगी है जो चालक को आसानी से बैठने की सुविधा देती है। स्टेयरिंग व्हील के साथ इसमें खास तैयार की गई मोटर लगाई गई है जो लैड ऐसिड बैटरी से पावर लेते हुए 6.4 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकडने में मदद करती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे अमरीका में 950 डॉलर (लगभग 63 हजार रुपए) में उपलब्ध करने की योजना है वहीं ग्लोबली इसकी कीमत 70 हजार रुपए तक जा सकती है। 


Latest News