15 मई को लांच होगा अाईफोन X जैसा दिखने वाला Honor का यह बेहतरीन स्मार्टफोन

  • 15 मई को लांच होगा अाईफोन X जैसा दिखने वाला Honor का यह बेहतरीन स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, May 7, 2018-11:21 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर अपने नए स्मार्टफोन अॉनर 10 को जल्द लांच कर सकती है। इस फोन को भारत में 15 मई को फ्लिपकार्ट पर लांच किया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर अलग से एक पेज बनाया है। इसी दिन कंपनी इस स्मार्टफोन को लंदन में एक इंवेट के दौरान लांच करेगी। अगर अाप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो अाप फ्लिपकार्ट पर लॉगइन कर सकते है, जिसके बाद अाप “Notify Me” ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी ई-मेल अाईडी को रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद अापको ऑनर 10 से जुड़ी हुई सारी जानकारी सामने मिल जाएगी। 

 

Honor 10 स्मार्टफोन के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज और प्रीमियम मॉडल में 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप बैक में मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 

 

तीन रंगों में होगा लांचः

कंपनी इस स्मार्टफोन को मिराज पर्पल, मिराज ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर अॉप्शन में लांच कर सकती है। वहीं, कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में पेश करेगी।

 

कीमतः

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में दो वेरियंट्स में लांच किया गया था, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 27,230 रुपए और  6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 31,420 रुपए रखी गई है। वहीं, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत इसके अासपास हो सकती है। 

 
 
  
 


Latest News