ब्लैकबेरी ने जारी की पहले एंड्रायड स्मार्टफोन की तस्वीर

  • ब्लैकबेरी ने जारी की पहले एंड्रायड स्मार्टफोन की तस्वीर
You Are HereGadgets
Sunday, October 4, 2015-4:04 PM

जालंधर : कनाडाई कम्पनी ब्लैकबेरी आधिकारिक तौर पर अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन Priv की फोटो जारी की है जिसमें यह दिखाया गया है कि ब्लैकबेरी Priv कैसा होगा। ब्लैकबेरी ने पहली आॅफिशियल फोटो में सुरक्षा आधारित एंड्रायड स्मार्टफोन दिखाया। इसमें कहा गया कि Priv यूजर इनोवेशन, सिक्योरिटी, प्राइवेसी एंड प्रोडक्टिविटी का चयन कर सकते हैं। अन्य शब्दों में कहें तो कोई समझौता नहीं।

ब्लैकबेरी के ब्लाॅग पोस्ट के आधार पर फोन में साइड-आऊट की-बोर्ड फीचर और कर्वड डिस्प्ले दी गई है जो सैमसंग Galaxy S6 Edge की याद दिलाता है। इसके अलावा ब्लैकबेरी ने 2 अन्य फोटोज भी पेश की हैं जिसमें Priv स्मार्टफोन के साइड का हिस्सा दिखाया गया है। एक तस्वीर में स्लाइड को ओपन और दूसरी तस्वीर में बंद की गई स्लाइड दिखाई गई है।

ब्लैकबेरी ने अभी Priv की कीमत और रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी है। मगर एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी Priv इस साल के अंत तक लांच हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की कर्वड डिस्प्ले, हैक्सा कोर 1.8GHz स्नैपड्रैगन 808 प्रोसैसर, 3GB रैम, 18 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है।


Latest News