Yu Yuphoria हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

  • Yu Yuphoria हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, October 5, 2015-4:36 PM

नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स के सब-ब्रांड यू ने स्यानोजेन ओएस पर आधारित स्मार्टफोन यू यूफोरिया की कीमत में 500 रुपए की कटौती की है। 6,999 रुपए में लांच हुए इस स्मार्टफोन को अब आप अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से 6,499 रुपए में खरीद सकते है। 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यू यूफोरिया में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है और इस पर थर्ड जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है।
 
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। अब यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाला यह स्मार्टफोन सायनोजेन ओएस 12 कस्टम रोम के साथ आता था।  डुअल-सिम स्मार्टफोन यूफोरिया में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है और यह एफ/2.2 लेंस व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मैगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2,230mAh की क्विक चार्ज बैटरी दी गई है।

Latest News