Monday, May 9, 2016-4:41 PM
जालंधर: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो इसमें हम कुछ चुनिंदा फीचर्स को ही यूज करते हैं लोकिन आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको स्मार्टफोन चलाने में बेहद आसानी होगी। इन फीचर्स को यूज करने के लिए आपको आपके स्मार्टफोन के एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में जाकर अलग-अलग ऑप्शन्स को सिलेक्ट करना होगा।
आइए जनते हैं इन फीचर्स के बारे में -
1. स्पीक पासवर्ड फीचर:
एंडरॉयड स्मार्टफोन में एक्सेसिबिलिटी में एक ऐसा फीचर मौजूद है जिसके माध्यम से जब आप अपना पासवर्ड टाइप करेंगे तो आपका स्मार्टफोन बोलकर बताएगा कि क्या टाइप किया गया है। इसके लिए आपको स्पीक पासवर्ड फीचर को आॅन करना होगा। हालांकि इस फीचर का उपयोग आप सिर्फ हेडफोन के माध्मय से ही किया जाता है। क्योंकि स्पीकर पर बोलने से आपके पासवर्ड की जानकारी सभी को मिल सकती है जो फोन की सुरक्षा के लिए सही नहीं है।
2. हाई कंट्रास्ट टेक्स्ट:
अगर आपको अपने फोन की स्क्रीन को देखने में तकलीफ हो रही है तो अप हाई कॉन्ट्रास्ट टेक्सट का सहारा ले सकते हैं। यह फीचर भी एक्सेसिबिलिटी में ही दिया गया है और इसे आॅन करते ही टेक्सट के चारों ओर एक बोर्डर बन जाएगा जिससे आपको टेक्सट को समझने में आसानी होगी।
3. स्क्रीन जूमिंग:
अपने अपने एंडरॉयड फोन में जूम फीचर का उपयोग फोटो देखने या ब्राउजिंग के दौरान ही किया होगा। परंतु मैगनिफिकेशन जेस्चर की मदद से आप किसी भी चीज को अपने फोन में जूम करके देख सकते हैं। चाहे वह होम स्क्रीन हो या फिर मेन्यू और सेटिंग। मैगनिफिकेशन जेस्चर आपको एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में ही मिलेगा। इसे आॅन करने के बाद स्क्रीन पर तीन बार टैप कर आप किसी भी चीज को जूम कर सकते हैं। वहीं इस फीचर को आॅफ करने के लिए भी आपको स्क्रीन पर तीन बार टैप करना होगा।
4. टॉक बैक फीचर:
अगर आप चहते हैं कि फोन में कुछ भी किया जाए तो आपका फोन बोलकर बताए। ऐसे में आप एक्सेसिबिलिटी में जाकर टॉक बैक के विकल्प को आॅन कर सकते हैं। इसे आॅन करते ही फोन आपको सभी बातें बोलकर बताएगा जो आप फोन में कर रहे होंगे जैसे कि आपने किस बटन को प्रेस किया और कौन सा अक्षर लिखा आदि। इस फीचर को आॅन करने के बाद आपको किसी भी चीज का उपयोग करने के लिए उसे दो बार प्रेस करना होगा।