टेस्ट के बाद भारत में Isuzu D-MAX V-Cross लांच, बुकिंग्स ओपन

  • टेस्ट के बाद भारत में Isuzu D-MAX V-Cross लांच, बुकिंग्स ओपन
You Are HereGadgets
Monday, May 9, 2016-5:41 PM

जालंधर: जापान की कमर्शियल व्हीकल्स और डीजल इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Isuzu ने अपनी नई Isuzu D MAX V Cross  कैब पिकअप पर 40 लाख किलोमीटर का टेस्ट किया जिसमें इसने बेस्ट-इन-क्लास एफिशिएंसी, डयूरेबिलिटी और रिलायबिलिटी का प्रदर्शन किया।

इस कार की बुकिंग को भारत में Isuzu के डीलरशिप पर आज से ओपन कर दिया गया है। इस कार की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी गई है, साथ ही बताया गया कि इसकी डिलिवरी जुलाई 2016 से शुरू होगी। कंपनी ने इस कार को 'एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल' कहा है और इसे आंध्र प्रदेश की श्री सिटी में तैयार किया जा रहा है। इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 3600rpm पर 134bhp की पावर जनरेट करता है। फोर व्हील ड्राइव के साथ इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स मौजूद है।  

अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसे iGRIP (इसुज़ु ग्रेविटी रिस्पांस इंटेलीजेंट प्लेटफार्म) पर तैयार किया गया है जिससे यह तेज रफ्तार के साथ शार्प कर्व्स को आसानी से पार कर लेती है। इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें लैदर सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इलेक्ट्रो- मीटर्स और MID (मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले) आदि फीचर्स मौजूद हैं।


Latest News