एप्पल और स्पोर्टीफाई को टक्कर देने के लिए एमेजाॅन शुरू करेगा यह नई सर्विस

  • एप्पल और स्पोर्टीफाई को टक्कर देने के लिए एमेजाॅन शुरू करेगा यह नई सर्विस
You Are HereGadgets
Saturday, June 11, 2016-4:21 PM

जालंधर : म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस मार्कीट में प्रतियोगिता बढ़ रही है और अब विश्व की लोकप्रिय आॅनलाइन ई-कामर्स भी इस कैटेगरी में उतरने वाली है। राइटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एमेजाॅन अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस पेश करने वाला है। यह सर्विस ठीक वैसी है होगी जेसे एप्पल और स्पोर्टीफाई की है।

फिलहाल एमेजाॅन की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस के बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी 9.99 डाॅलर प्रति माह की दर से शुरू होगी जो आजकल आम बात है। एमेजाॅन इसके लिए लाइसैंस लेने की प्रतिक्रिया पूरी कर रहा है।

जहां तक लांच की बात है तो एमेजाॅन की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस इसी साल शुरू होगी। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि इस सर्विस से एमेजाॅन अपने वाॅयस असिस्टैंट एमेजाॅन ईको (स्मार्ट स्पीकर) को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा।


Latest News