Saturday, June 11, 2016-3:09 PM
जालंधरः जैसे कि हम जानते हैं कि मशहूर सोशल साइट फेसबुक की तरफ से हाल ही में 360 वीडियो फीचर को पेश किया गया है जिस के साथ आप 360 डिगरी वीडियो को अपलोड कर सकते हो। इसके साथ ही अब फेसबुक एक ओर आकर्षक फीचर दे रही है जिस के साथ आप कुमैंट में वीडियो को शेयर कर सकते हो। जी हाँ फेसबुक की तरफ से हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स किसी पेज या प्रोफाइल की पोस्ट पर कुमैंट में इमेज को शेयर करने की तरह अब वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं। वीडियो को कुमैंट करने के लिए यूजर्स उसी कैमरे के आइकन पर टेप कर सकते हैं जिस के साथ किसी इमेज को कमैंट में पोस्ट करते हैं।
यह सुविधा फेसबुक के आई.ओ.एस. और एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस के साथ ही डेस्कटॉप पर साइट के लिए भी यह फीचर उपलब्ध है। फेसबुक के इंजीनियर बाब बाडविन ने बताया कि यह फीचर सिर्फ एक दिन के लिए ही एक प्रोटोटाइप था जिस के साथ कंपनी कन्वर्सेशन को ओर भी आकर्षित बनाना चाहती है। यह एक तरह के साथ मल्टीमीडिया को सूट करने वाला फीचर है जो कमैंट के साथ लिनक्स, फोटोस, स्टीकर्स, ईमोजी और इस हफ्ते से वीडियो को शामिल कर रहा है।