Friday, October 2, 2015-10:04 PM
जालंधर : इस गर्मियों में स्काइप के लाइव ट्रांसलेशन टूल को डैस्कटाॅप पर टेस्ट करने के बाद अब इस फीचर यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। स्काइप ट्रांसलेटर की मदद से वीडियो काॅल करने वाला यूजर अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, मैनडरीन और स्पेनिश भाषा को ट्रांसलेट कर सकेगा जबकि मैसेजिंग के लिए विंडोज एप में 50 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।
कम्पनी ने कहा है कि सॉफ्टवेयर सीखने का लाभ भी उठाता है जिससे बहुत से यूजर इसका प्रयोग कर सकते हैं। जब यह टूल आएगा तो आप नोटिस करेंगे कि न्यू ट्रांसलेटर आईकल स्काइप में दिखेगा जो आपको यह बताने में मदद करेगा कि यह काम करने के लिए तैयार है।