Friday, October 2, 2015-10:14 PM
जालंधर : अभी तक हम लोगों को खुद ही जज करते और उन्हें रेटिंग (नम्बर) देते थे लेकिन अब आप किसी दूसरे व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से रेटिंग दे सकेंगे और ऐसा होगा इस एप्प की मदद से। ‘Peeple’ नाम के इस एप्प की मदद से यूजर अपने को-वर्कर्स, पड़ोसियों आदि के बारे में रिव्यू तथा एक से लेकर पांच तक रेटिंग दे सकेंगे जो सभी को दिखेगी।
मगर किसी को रेटिंग देते समय यह जरूर याद रखें कि दूसरे लोग भी आपको रेटिंग दे सकते हैं और इससे बचने के लिए आपके पास कोई विकल्प भी नहीं होगा। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार किसी द्वारा Peeple सिस्टम में आपका नाम डालने के बाद वह तब तक काम करेगा जब तक कि आप इस साइट की शर्तों का उल्लंघन नहीं करते।
Peeple पर किसी व्यक्ति को रिव्यू देने के लिए आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए और आपका फेसबुक अकाऊंट होना चाहिए और आपको अपने असली नाम के सहारे दूसरे व्यक्ति को रिव्यू देना होगा। इसके साथ ही आप किसी व्यक्ति को 3 श्रेणियों पर्सनल, प्रोफैशनल और रोमांटिक में भी बांट सकते हैं।
किसी व्यक्ति के लिए की गई सकारात्मक प्रतिक्रिया उसी वक्त पोस्ट हो जाएगी जबकि नकारात्मक रेटिंग देते समय 48 घंटों का समय लगेगा ताकि आप अपने विचारों को बदल सकें। अगर आपने इस साइट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आप नकारात्मक रेटिंग नहीं देख पाएंगे और आपकी प्रोफाइल सिर्फ सकारात्मक रिव्यू ही देख पाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी इस एप्प को लांच नहीं किया गया है।