दिल्ली वालों के लिए गूगल लाया खुशखबरी

  • दिल्ली वालों के लिए गूगल लाया खुशखबरी
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2015-7:11 PM

दिल्ली के लिए गूगल ने लांच किया ऑफलाइन ट्रांसपोर्ट ऐप
नई दिल्ली :
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दिल्लीवासियों के लिए परिवहन को सरल बनाने के उद्देश्य से इंटरनैट कनैक्शन के बगैर चलने वाला ‘देल्ही पलिक ट्रांसपोर्ट ऐप’ पेश किया है। कंपनी ने कहा, ‘‘देल्ही पलिक ट्रांसपोर्ट ऐप यूजरों को बिना इंटरनेट कनैक्शन के भी दिल्ली मेट्रो एवं बसों की समय-सारिणी बताता है तथा यह विभिन्न जगहों के बीच के डायरेक्शन की भी जानकारी देता है।’’

उसने कहा कि एकबार इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी ने कहा कि न्यूज अलर्ट के लिए भी यह रोजाना मात्र एक किलोबाइट (केबी) के करीब ही डाटा खर्च करता है। वैकल्पिक फीडबैक के लिए इसे प्रति फीडबैक 100 केबी तक के डाटा की जरूरत होती है। उसने कहा कि यह ऐप दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम की बसें, क्लस्टर बसें एवं गुडगांव रैपिड मेट्रो के लिए गूगल मैप्स के आंकड़े का ही इस्तेमाल करता है। उसने कहा कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना करीब 26 लाख लोग यात्रा करते हैं और यह ऐप उन्हें सहायता करेगा।


Latest News