एंड्राॅयड फोन्स के लिए BBM का यह फीचर देगा फेसबुक और स्काइप को टक्कर

  • एंड्राॅयड फोन्स के लिए BBM का यह फीचर देगा फेसबुक और स्काइप को टक्कर
You Are HereGadgets
Friday, April 29, 2016-10:55 AM

जालंधर : ब्लैकबेरी ने अपने बीबीएम मैसेजिंग एप के एंड्राॅयड वर्जन के लिए अपडेट पेश किया है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस नए अपडेट में वीडियो चैट फीचर को एड किया है। ब्लैकबेरी ओएस10 में वीडियो काॅल का फीचर एड है लेकिन अब यह फीचर दोनों बड़े मोबाइल प्लैटफार्मों पर उपलब्ध होगा। जल्द ही आई.ओ.एस. के लिए भी यह फीचर पेश किया जाएगा।

जहां तक एंड्राॅयड एप की बात है तो वीडियो चैट फीचर अभी भी बीटा वर्जन पर ही काम कर रहा है और इसमें कुछ खामियां भी हैं। इस फीचर को अमरीका और कनाडा में ही लांच किया है। फिलहाल बीबीएम के नए वर्जन को विश्व भर में कब पेश किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप इस फीचर को टैस्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका नार्थ अमेरिका में होना जरूरी है।

इस्तेमाल करने में आसान है यह फीचर -
जिस व्यक्ति को काॅल करनी है कांटैक्ट में जाकर काॅल के आईकन पर टैप करें।
एप यूजर के पूछता है कि आपको काॅल करनी है या वीडियो काॅल।
यूजर इसमें से एक विकल्प चुन सकता है और दूसरे व्यक्ति से काॅल कनैक्ट हो जाएगी।


Latest News