Sunday, May 15, 2016-4:34 PM
जालंधर : पिछले हफ्ते खबर आई थी कि जेम्स पिंकस्टोन नामक एक डिजाइनर ने देखा थी कि एप्पल म्युजिक और आईट्यून मिलकर उसकी 122 जीबी की लोकल म्युजिक फाइलें डिलीट करना चाहती है। यह पहली बार नहीं है कि एप्पल आईट्यून में ऐसी खराबी आई हो। इस बार एपल ने 'आईमोर' पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी तरफ से आईट्यून में इस बग को डिटैक्ट कर फिक्स किया जाएगा।
एप्पल ने एक स्टेटमैंट में कहा है कि इस समस्या का सामना कर रहे ग्राहकों की संख्या बहुत कम है, जिसमें उन की आईट्यून लाइब्रेरी बिना परमीशन से डिलीट हो जाती है। एप्पल का कहना है कि उनकी तरफ से बग को डिटैक्ट करके समस्या का हल निकाला जाएगा, हालांकि 13 मिलियन आईट्यून यूजर होने के कारण एप्पल को इस पर जल्दी ध्यान देने होगा।