Sunday, May 15, 2016-5:32 PM
जालंधर: घर में वाइफाई को यूज करते समय कई बार डाटा जल्द ही समाप्त होने की समस्या आने लगती है और आप सोच-विचार में पड़ जाते हैं कि कहीं कोई आपका डाटा वाइफाई की मदद से चोरी तो नहीं कर रहा। इस बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स लेकर आएं हैं जिससे आपको वाइफाइ डाटा के चोरी होने की जानकारी मिलेगी।
इन स्टेप्स को वन-बाए-वन फॉलो करें -
स्टेप 1 - अगर आप वाईफाई डाटा की चोरी के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले फिंग नेटवर्क टूल्स एप को इस दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.overlook.android.fing
स्टेप 2 - एप को डाउनलोड कर इसे ओपन करें और सेटिंग में जाएं। वहां वाईफाई नेटवर्क के अंदर आपको वाईफाई से कनेक्ट डिवाइस की एक लिस्ट दिखाई देगी।
स्टेप 3 - इस लिस्ट में दिखाए गए डिवाइसिस के आईपी एड्रैस को आप टाइप कर अन्य डिवाइसिस के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि डिवाइस को वाईफाई से कब कनेक्ट किया गया और कब डिस्कनेक्ट किया गया था।
स्टेप 4 - इस एप्लिकेशन से आप यह जान सकते हैं कि आपका वाईफाई कौन चोरी कर रहा है। किंतु जब तक आप उसे ब्लॉक नहीं कर देते तब तक वाईफाई चोरी की समस्या समाप्त नहीं होगी।
अन्य यूजर्स को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने वाईफाई पासवर्ड को दोबारा सेट करना होगा और ऐसा करने के लिए आपको राउटर सेटिंग्स ओपेन कर उसके वायरलेस सिक्योरिटी मोड में डब्ल्यूपीए, डब्ल्यूए2 और डब्ल्यूईपी को सेट कर वाईफाई पासवर्ड बदलना होगा। ऐसा करने से आप अपने वाई-फाई को चोरी होने से बचा पाएंगे।