Sunday, January 24, 2016-10:12 AM
जालंधर : ट्रांसपोर्ट के इस युग में बहुत कुछ इस तरह का है जो हमारी ड्राइविंग को आसान बना देता है, इसके साथ कई ऐसे टूल्स हैं जो डाइविंग के समय हमारे लिए बहुत मददगार साबित होते हैं, जैसे कि स्मार्ट ड्राइविंग व्यवस्था जो कि पूरी ड्राइविंग की सी.पी.यू. व्यवस्था बना देती है। एप्स जो हमारे स्मार्टफोन में हमारे लिए कई तरह के काम करने में मदद करते हैं जैसे नैट बैंकिंग, नेविगेशन आदि। अगर एप्स और ड्राइविंग को मिला दिया जाए तो इससे हमारी ड्राइविंग बहुत ही आसान कर देंगे। इस तरह के कई एप डिपैलपर भी हैं जो ख़ास कारों के लिए ही एप्स तैयार करते हैं और हम आज आपको ऐसे एप्स के बारे बताऐंगे जो आपकी कार में होने बहुत ज़रूरी हैं।
TOM TOM
आई.ओ.एस. और एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बना टॉम टॉम एप वैसे तो इस केटागरी की सबसे सस्ता एप नहीं है लेकिन 24 डालर (लगभग 1600 रुपए) में आप इसको खरीद सकते है और इसके साथ आपको एक साल की सब्स्क्रिप्शन लेनी पड़ेगी। यह एप आपको पूरी तरह आफलाइन मैप्स और टर्न बाए टर्न वॉयस गाइडिड नेविगेशन साथ-साथ लाइव ट्रैफिक अपडेट्स मिलेंगे। टॉम टॉम आपको कैमरा वार्निंग फीचर भी देता है जो कि बहुत बढिय़ा तरीको से आपको सेफ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
WAZE
वेज एप ज्यादा बढिय़ा यूजर इंटरफेस तो नहीं देती पर यह एप बिल्कुल फ्री है। इसका कम्युनिटी ड्राइविन फीचर क्राऊड स्कोरिंग करता है और आपको आस-पास के एक्सीडैंट्स, पुलिस ट्रैप्स और ट्रैफिक जाम आदि की पूरी जानकारी देता है। इसमें टर्न बाए टर्न वॉयस गाइडिड नेविगेशन फ्रीचर अन्य एप्स से अलग है। हालांकि इसका यूजर इंटरफेस लोगों को कुछ उलझन वाला लगेगा।
iOnRoad
दुर्घटना से बचने के लिए इंसानी आंखें ही काफी नहीं हैं, इसके लिए ड्राइविंग करते हुए पूरा समय रोड पर ध्यान रखने के लिए आई आन रोड नाम की एप काम आता है। 4.99 (लगभग 340 रुपए) डॉलर का यह एप पूरा समय फोन का कैमरा और जी.पी.एस. यूज कर कर ड्राइविंग के समय सड़क पर नजर रखता है और नजदीक आ रहे व्हीकसल की जानकारी देता है। इसका कलर कोडिंग चार्ट स्पीड लिमिट को नोट करके आपको अगले व्हीकल की दूरी के बारे में बताता है।
Carcorder
कार के डैशबोर्ड पर लगा कैमरा आजकल बहुत ट्रेड में हैं। इसको एक खास कार असैसरी भी माना जाता है। कारकोरडर एप आपके आईफोन को डैशकैम में बदल देता है। यह एप साहनी ट्रैकर का काम करता है और साथ ही लोकेशन को ट्रैक करता है। हालांकि यह एक अलग यूनिट की तरह तो नहीं है लेकिन यह 1.99 डालर (लगभग 140 रुपए) में एक बढिय़ा एप है।