इस एप्प से चीनी भाषा सीखना हुआ और भी आसान

  • इस एप्प से चीनी भाषा सीखना हुआ और भी आसान
You Are HereGadgets
Wednesday, January 13, 2016-4:31 PM

जालंधरः अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलते हुए चीनी भाषा सीखना कैसा रहेगा?? अब एंड्रायड हो, विंडोज या आईआेएस वाला फोन हो, किसी भी परिचालन प्रणाली के जरिए नए एप्लिकेशन के साथ चीनी भाषा को थोड़ा बहुत ज्ञान आसान है।  

एहुयायू, गेम आधारित चीनी भाषा सीखाने वाला साफ्टवेयर है और इसमें आम तौर पर बोली जाने वाली चीन भाषा और इसके मुहावरे हैं। इस एप्लिकेशन का विकास सू यू फेइ ने किया है। कंपनी ने इससे पहले अंग्रेजी सिखाने वाला एप्लिकेशन भी अमेरिका, सिंगापुर, हांगकांग, फिलिपीन, भारत और चीन में पेश किया है।  फेइ ने कहा कि हर कोई छोटी से छोटी जरूरत पूरी करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करता है इसलिए मोबाइल पर गेम खेलते हुए बुनियादी तौर पर चीनी भाषा सीखना आसान है। 

 

Latest News